
नई दिल्ली : वर्तमान समय में कई प्रकार की स्मस्याएं हैं जिसमें कान में दर्द होना एक सामान्य सी बात है। लेकिन सर्दी के मौसम में कान में दर्द की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इसका कारण ये है कि घर के बाहर ठंड में निकलने पर अगर आपके कान खुले हैं तो ईयर कैनल में मौजूद नसों में ठंडी हवा की वजह से खून का संचार कम हो जाता है जिस कारण दर्द महसूस होने लगता है। इसके अलावा कई बार सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी मरीज को कान में दर्द की दिक्कत होने लगती है। साथ ही कान में गंदगी या किसी तरह का संक्रमण होने पर भी कान में दर्द हो सकता है।
दोस्तों दांत के दर्द की ही तरह हो तो कान दर्द भी बेहद तेज होता है जिससे मरीज परेशान हो जाता है। ऐसे में ओटीसी दवा या एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल करने की बजाए हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय और घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर बिना किसी साइड इफेक्ट का आपका कान दर्द छूमंतर हो जाएगा।
बहुत से लोग कान में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आईस पैक या फिर हीटिंग पैड का भी इस्तेमाल करते हैं। इस नुस्खे को बच्चों और वयस्क दोनों के लिए सेफ माना जाता है। आप चाहें तो एक बार ठंडे से सिंकाई करें और एक बार गर्म से इसके बाद जिससे ज्यादा आराम मिल रहा हो उसका इस्तेमाल करें।
लहसुन में एंटीबायोटिक और दर्द दर करने की क्षमता होती है इसलिए कान के दर्द को दूर करन में मदद कर सकता है लहसुन। इसके लिए आपको लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से कूचकर तिल के तेल (Sesame Oil) या जैतून के तेल में डालें और कुछ मिनट तक पकाएं। तेल को छान लें और हल्के गुनगुने तेल की कुछ बूंदें कान में डालें।
वैसे तो इस बात के कोई वैज्ञानिक सबूत मौजूद नहीं हैं कि कान में Olive Oil डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है। लेकिन ऑलिव ऑयल को हल्का सा गर्म करके उसकी कुछ बूंदों को कान में डालने से यह काफी हद तक दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि बच्चों में ये नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें।
लहसुन की ही तरह प्याज भी कान के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। प्याज को अच्छी तरह से घिसें और जब करीब 1 चम्मच रस हो जाए तो उसे हल्का सा गर्म करके उसकी 2 से 3 बूंद को कान में डालें। ऐसा करने से कान में दर्द में आराम मिलेगा।



