राष्ट्रीय

शादी के बाद आधार-पैन में नाम बदलना अब झंझट नहीं, मोबाइल से घर बैठे मिनटों में होगा काम; जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

नई दिल्ली। शादी के बाद नाम या सरनेम बदलवाना आज भी कई महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी माना जाता है, खासकर जब बात आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की हो। लेकिन अब यह प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। आप बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए, सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप की मदद से घर बैठे आधार और पैन कार्ड में नाम अपडेट कर सकती हैं। अगर आप भी यही सोच रही हैं कि शादी के बाद दस्तावेजों में नाम कैसे बदले, तो यहां पूरा प्रोसेस आसान भाषा में समझिए।

पैन कार्ड में नाम बदलने का आसान तरीका
पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ‘Changes/Correction in PAN’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी जैसी बेसिक जानकारी भरनी होगी। जानकारी भरते ही 15 अंकों का एक टोकन नंबर जनरेट होगा। अब जिस डिटेल को बदलना है, उसे सिलेक्ट कर सही जानकारी दर्ज करें। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण और फोटो अपलोड करें। अंत में निर्धारित फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें और Acknowledgement स्लिप डाउनलोड करना न भूलें, क्योंकि इसी से आगे स्टेटस चेक किया जा सकता है।

आधार कार्ड में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया
आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां My Aadhaar सेक्शन में जाकर आधार नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगइन करें। लॉगइन के बाद Update Aadhaar का विकल्प मिलेगा, जहां Name Update पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और मैरिज सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। प्रक्रिया पूरी करने के लिए 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी। सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से जांच लें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करते ही आपको SRN यानी Service Request Number मिलेगा, जिसे संभालकर रखना बेहद जरूरी है।

SRN से ऐसे करें आधार अपडेट का स्टेटस चेक
आधार में नाम बदलने के बाद स्टेटस जानने के लिए UIDAI वेबसाइट पर My Aadhaar सेक्शन में जाएं। यहां Check Aadhaar Update Status के विकल्प पर क्लिक करें। अब दिए गए ऑप्शंस में SRN को चुनें और अपना SRN नंबर व कैप्चा कोड डालकर Submit करें। इसके बाद स्क्रीन पर साफ दिख जाएगा कि आपका आधार अपडेट किस स्टेज पर है और नया नाम कब तक कार्ड में दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button