उत्तर प्रदेशराज्य

बाराबंकी के बारा टोल प्‍लाजा पर वकील की पिटाई पर बवाल, NHAI ने कंपनी का अनुबंध किया खत्‍म

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टोल प्लाजा पर वकील की पिटाई के बाद शुरू हुए बवाल के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ा कदम उठाया है। तीन दिनों से लगातार चल रहे आक्रोशित वकीलों के हंगामे को देखते हुए NHAI ने टोल वसूलने वाली एजेंसी ‘मेसर्स स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड’ का अनुबंध खत्म कर दिया है। इधर, वकीलों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिस अधीक्षक से आरोपी टोल कर्मियों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस टोल मैनेजर सहित 5 लोगों को जेल भेज चुकी है।

लखनऊ-सुल्तानपुर (NH-731) के बारा टोल प्लाजा पर बीते बुधवार को हुए वकील रत्नेश शुक्ला की पिटाई ने बड़ा रूप ले लिया। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भी वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव और वोटिंग होने के चलते नाराजगी और भड़क गई। लखनऊ से बाराबंकी मुख्यालय पहुंचे अधिवक्ता देवकी नंदन पांडेय और अनिल मिश्रा, योगेश पांडेय सहित तमाम अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह एसपी कार्यालय घेर लिया और प्रदर्शन किया। ऑफिस के अंदर बैठे एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने बाहर निकल कर सभी अधिवक्ताओं से कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं। मैनेजर और 4 कर्मचारियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने वकीलों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ पर हत्या के प्रयास की धारा में भी कार्रवाई की जाएगी।

फोन पर सुलह की धमकी, उग्र हुए वकील
शुक्रवार को मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे पीड़ित अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि आरोपी टोल कर्मी रवि तोमर के पिता उन्हें फोन पर धमकी दे रहे हैं। मुझे मुकदमे में सुलह न करने पर गोली से मारने की भी धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत उन्‍होंने हैदरगढ़ कोतवाली में दी है। पीड़ित वकील को फोन पर धमकी देने की जानकारी होने पर एक बार वकीलों में गुस्सा उबल गया। उन्‍होंने बारा टॉल प्लाजा पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि की कार्यवाही के आश्वासन पर वकीलों ने धरना समाप्त कर दिया।

24 घंटे फ्री रहा टोल गेट
गुरुग्राम से जांच के लिए आए जीएम कृपाल सिंह ने बताया कि टोल गेट के बूम बैरियर हटने से पिछले 24 घंटे से टोल फ्री गाड़ियां पास हुई हैं। नुकसान आकलन जुटाया जा रहा है। एनएचएआई ने टोल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, गंभीर अनुबंध उल्लंघन को देखते हुए एजेंसी को एक वर्ष के लिए एनएचएआई की किसी भी भविष्य की बोली या अनुबंध में भाग लेने से प्रतिबंधित किया है। पत्र में NHAI ने बताया कि बारा टोल प्लाजा के मौजूदा अनुबंध के तहत जमा की गई 5.3 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी/ प्रदर्शन सुरक्षा राशि को जब्त एवं भुनाने की भी कार्रवाई प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button