बिहार
बिहार में सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसा, हाइवा–कार की जोरदार टक्कर में 4 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार

Bihar Road Accident News: बिहार के मधेपुरा जिले में आज शनिवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मधेपुरा–वीरपुर नेशनल हाईवे-106 पर हुए भयानक हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे का भयावह मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली कार्यालय के समीप की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।
इधर सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।



