उत्तर प्रदेशराज्य

हापुड़ में घने कोहरे का कहर: स्विफ्ट कार पलटी, अर्टिगा से टक्कर में एक महिला समेत 5 घायल

हापुड़। शनिवार सुबह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिल्ली से मुरादाबाद जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही अर्टिगा कार कार से टकरा गई, जिससे हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस ने तुरंत किया रेस्क्यू
मौके पर सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार और पुलिस टीम पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में प्रशांत शर्मा, विनोद पांडेय, दीपचंद पांडे और दीपा शामिल हैं। अर्टिगा कार चालक राजा खान को भी हल्की चोटें आई हैं।

यातायात कुछ समय के लिए बाधित
दुर्घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button