अन्तर्राष्ट्रीय

कराची के गुल प्लाजा में लगी भीषण आग, 10 की मौत, 60 लापता

कराची : पाकिस्तान के शहर कराची में एमए जिन्नाह रोड पर स्थित गुल प्लाजा मॉल में शनिवार देर रात लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी विकराल थी कि इसको बुझाने में 24 घंटे लग गए. इस हादसे में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि 60 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे से करोड़ों का नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ताजा जानकारी के अनुसार आग से प्रभावित शॉपिंग मॉल तक फायर और रेस्क्यू टीम ने अब बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों में घुसने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वे कटर से खिड़कियां काट रहे हैं और हथौड़ों से दीवारें तोड़ रहे हैं, ताकि बचे हुए लोगों की तलाश बढ़ाई जा सके. मौके पर कुल 22 फायर ब्रिगेड गाड़ियां, 10 वॉटर बोजर, चार स्नोर्कल और 33 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बचाव दल बिल्डिंग के एक छोटे से हिस्से में घुसने में कामयाब रहे और खोज में मदद के लिए थर्मल कैमरे लगाए हैं. हालांकि, अभी यह अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है कि पूरे सर्च ऑपरेशन में कितना समय लगेगा.

बचाव अधिकारियों ने कहा कि मलबा हटाने और आग को पूरी तरह बुझाने की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टीमें अभी तक पहली मंजिल तक नहीं पहुंच पाई हैं, जबकि उन्हें स्ट्रक्चर तक सीमित पहुंच मिली है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को लापता लोगों के परिवारों के मोबाइल नंबर मिल गए हैं और बिल्डिंग के अंदर 20 से ज्यादा लोगों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने रविवार शाम को बचाव और आग बुझाने के काम का रिव्यू करने के लिए शॉपिंग मॉल का दौरा किया. घटना के बारे में उन्होंने कहा कि लगभग 58 से 60 लोग अभी भी लापता हैं और कहा कि उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार प्रभावित लोगों को पारदर्शी तरीके से मुआवजा देगी. वहीं, सिंध के सीनियर मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि शॉपिंग मॉल में आग लगने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. इस बीच, पाकिस्तान आर्मी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गई है क्योंकि जिन्ना रोड पर गुल प्लाजा में लगी आग एक बड़ी घटना बन गई है. अधिकारियों को डर है कि डैमेज बिल्डिंग के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button