UP में सनसनीखेज वारदात: दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, ईंटों से कुचला गया घरवालों को

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार सुनहरी नगर के नगला प्रेमी मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं और एक पुरुष को ईंटों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
मृतकों की पहचान और घटना का रहस्य
पुलिस ने बताया कि मृतकों में गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), उनकी बेटी ज्योति (23) और कमल सिंह की पत्नी रत्ना सिंह शामिल हैं। रत्ना गंभीर रूप से घायल हुई थीं और उपचार के दौरान एटा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। स्थानीय निवासी अभिलाख सिंह ने बताया कि गंगा सिंह कैंसर से पीड़ित थे।
पुलिस कार्रवाई और जांच
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि मौके पर कई थानों की टीम पहुंची और इलाके को सुरक्षित किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि हमलावरों ने ईंटों का इस्तेमाल किया, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
सीसीटीवी और सुरक्षा इंतजाम
एएसपी ने कहा कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों की पहचान की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। हत्यारों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस भयानक वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।



