देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब-कब चलेगी और कहां-कहां रुकेगी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच नियमित सेवा देगी। भारतीय रेलवे ने अब इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और बताया है कि यह कब चलेगी, कब रुकेगी और किन-किन स्टेशनों से गुजरेगी।
कब से शुरू होगा नियमित परिचालन?
भारतीय रेलवे ने सोमवार को बताया कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नियमित परिचालन 22 जनवरी (गुरुवार) से शुरू होगा। ट्रेन नंबर 27576 (डाउन) कामाख्या से शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं हावड़ा से वापसी में ट्रेन नंबर 27575 (अप) शाम 6:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। ध्यान रहे कि बुधवार को कामाख्या से हावड़ा के लिए और गुरुवार को हावड़ा से कामाख्या के लिए इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।
ट्रेन की स्पीड और कोच संरचना
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और यह नियमित परिचालन में 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इसे अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा की गति के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन में कुल 823 बर्थ की व्यवस्था है, जिसमें 11 एसी थ्री कोच में 611 सीट, 4 एसी सेकंड कोच में 188 सीट और 1 एसी फर्स्ट कोच में 24 सीट शामिल हैं।
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन? (स्टॉपेज लिस्ट)
भारतीय रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन कामाख्या से हावड़ा के बीच निम्न स्टेशनों पर रुकेगी: रंगिया, न्यू बोंगईगांव, न्यू अलीपुरदौर, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का जंक्शन, अजिमगंज, कटवा जंक्शन, नबादवीप धाम और बंदेल जंक्शन।



