पर्स में रखी ये 4 चीजें करती हैं कंगाल, अच्छी सैलरी के बावजूद पैसा नहीं बचता, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली। अच्छी सैलरी (high salary) या मोटी कमाई (big income) होने के बावजूद कई लोगों की जेब खाली रहती है और बैंक-बैलेंस भी खाली-खाली नजर आता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पैसा क्यों नहीं टिकता? ज्योतिषाचार्या राखी मिश्रा (Astrologer Rakhi Mishra) ने इस विषय पर खास जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि कई लोग अनजाने में अपने पर्स (wallet) में ऐसी चीजें रख लेते हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) को बढ़ाती हैं और आर्थिक स्थिति (financial condition) कमजोर बनाती हैं। इस वजह से उनकी कमाई के बावजूद धन नहीं जुड़ता। आइए जानते हैं वे 4 चीजें, जिन्हें पर्स में रखना सौभाग्यवश ठीक नहीं माना जाता।
पर्स में बिल या ईएमआई पेपर रखना
ज्योतिषाचार्या के अनुसार पर्स में बिल, ईएमआई की रसीद या पेपर रखना बिल्कुल गलत है। चाहे वह फोन बिल (phone bill) हो, बिजली का बिल (electricity bill) हो या घर खर्च की लिस्ट (household expenses list) हो—इन सबको पर्स में रखना आर्थिक दबाव (financial stress) बढ़ाता है। इसे राहु का प्रभाव माना जाता है, जो बेवजह खर्चे बढ़ाने का संकेत देता है।
पूर्वजों की तस्वीर पर्स में रखना
कुछ लोग अपने पूर्वजों (ancestors) की तस्वीरें पर्स में रखकर रखते हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्या राखी मिश्रा कहती हैं कि यह सही नहीं है। पूर्वजों का सम्मान (respect for ancestors) जरूरी है, लेकिन उन्हें पर्स में रखने से उनकी कृपा कम हो सकती है। बेहतर है कि उनकी तस्वीर घर में किसी पवित्र स्थान पर रखें, खासकर घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा (south-west direction) में।
देवी-देवताओं की तस्वीर पर्स में रखना
कई लोग देवी-देवताओं (gods and goddesses) की तस्वीरें पर्स में रखकर यात्रा करते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह गलत है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) रुष्ट हो सकती हैं और धन-लाभ में बाधा आ सकती है। देवी-देवताओं को पर्स की जगह घर में पूजा स्थल या घर के शुद्ध स्थान पर रखें।
पर्स में चाबी रखना
पर्स में चाबी (keys) रखना भी शुभ नहीं माना जाता। वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में सिक्कों (coins) के अलावा किसी अन्य धातु (metal) को रखने से नकारात्मक ऊर्जा (negative vibes) उत्पन्न होती है और धन में हानि (loss in money) होने का संकेत मिलता है। इसलिए चाबी रखने के लिए पर्स के बाहर एक विशेष जगह बनाएं।
पर्स में पैसे कैसे रखें—ये है सही तरीका
पर्स में पैसे रखनें का तरीका भी बहुत मायने रखता है। नोटों को बेढंगे तरीके से मोड़कर रखने की बजाय उन्हें व्यवस्थित (organized) ढंग से रखें। पैसे को गिनकर रखें और हमेशा यह पता रखें कि आपके पर्स में कितने रुपये हैं। नोटों को मोड़-तरोड़कर रखने की आदत से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।



