दो दिवसीय मेरठ दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य व विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दो दिन का मेरठ मंडल दौरा तय हो गया है। जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे 21 और 22 जनवरी को बागपत, हापुड़ और मेरठ में स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे।
21 जनवरी: बागपत और हापुड़ का दौरा
बुधवार 21 जनवरी को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह 9:45 बजे बागपत पहुंचेंगे। यहां वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दुडभा में परिवहन निगम के नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया जाएगा। बागपत में भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी प्रस्तावित है।
दोपहर करीब तीन बजे वह हापुड़ रवाना होंगे, जहां पुलिस लाइन में आवासीय निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। शाम 7:30 बजे वह मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
22 जनवरी: मेरठ में स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण
गुरुवार 22 जनवरी को सुबह आठ बजे डिप्टी सीएम लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे, जहां क्रिटिकल केयर यूनिट सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह गांव जड़ौदा देवबंद (सहारनपुर) जाएंगे।
वापसी पर वह राजकीय महिला महाविद्यालय दादरी, सरधना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सूरजकुंड स्थित महापौर कैंप कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कलक्ट्रेट में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी उनके कार्यक्रम में शामिल है।
नेताजी की जयंती पर कवि सम्मेलन में शिरकत
शाम को डिप्टी सीएम पीएल शर्मा स्मारक भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।



