स्पेन ट्रेन हादसे में 39 मौतों पर भारत ने जताया शोक, जयशंकर ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ की कामना की

इंटरनेशनल डेस्क: स्पेन के कोर्डोबा शहर के पास अडामुज़ में हुए भयानक ट्रेन हादसे में 39 लोगों की मौत पर भारत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि स्पेन के कोर्डोबा के पास अडामुज़ में हुए दुखद ट्रेन हादसे की खबर से वे अत्यंत पीड़ित हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हाई-स्पीड ट्रेन हादसा, 39 की मौत और 100 से अधिक घायल
यह हादसा रविवार दोपहर उस समय हुआ जब एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई। दुर्घटना में 39 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हुए। स्पेन के प्रमुख अखबार एल पाइस की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से 48 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और 12 की हालत गंभीर बनी हुई है। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने हादसे के स्थल का दौरा करते हुए चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
दो ट्रेनें हुईं शामिल, यात्रियों की संख्या 484 के करीब
दुर्घटना में दो ट्रेनें शामिल थीं। पहली ट्रेन इर्यो मलागा–मैड्रिड थी, जिसमें लगभग 300 यात्री सवार थे, जबकि दूसरी ट्रेन अल्विया मैड्रिड–हुएलवा में 184 यात्री यात्रा कर रहे थे।
स्पेन में राष्ट्रीय शोक, प्रधानमंत्री और शाही परिवार ने रद्द किए कार्यक्रम
हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने स्विट्ज़रलैंड में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरे और विपक्षी नेता से होने वाली मुलाकात रद्द कर दी है। उन्होंने सोमवार को दुर्घटनास्थल का दौरा करने का निर्णय लिया है।
स्पेन के राजा और रानी मंगलवार को कोर्डोबा पहुंचकर पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। हुएलवा सिटी काउंसिल ने पीड़ितों के सम्मान में तीन दिन का आधिकारिक शोक घोषित किया है। सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके हैं और सान सेबेस्टियन फेस्टिवल को भी स्थगित कर दिया गया है।



