करिअर

RRB Group D भर्ती टली, 21 जनवरी से नहीं खुलेंगे आवेदन, 22 हजार पदों के लिए अब इस तारीख से करें अप्लाई

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए 21 जनवरी से शुरू होने वाले आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में करीब 22 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

अब नए शेड्यूल के मुताबिक, RRB Group D भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले तय तारीख 21 जनवरी की जगह अब 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी संबंधित रेलवे जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

अब कब तक भर सकेंगे फॉर्म
रेलवे द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2026 तय की गई है। ध्यान रहे कि 2 मार्च की रात 11:59 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवार समय रहते फॉर्म भर लें।

नोटिस कैसे करें चेक
उम्मीदवार सबसे पहले अपनी संबंधित रेलवे जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर RRB Group D भर्ती से जुड़ा लिंक खोलें।
स्क्रीन पर जारी नोटिस दिखाई देगा, जिसे ध्यान से पढ़ लें।
भविष्य के लिए नोटिस डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

आधार से जुड़ी जरूरी सलाह
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधार डिटेल्स अपडेट रखने की सलाह दी है। आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि, कक्षा 10 के प्रमाणपत्र में दर्ज विवरण से पूरी तरह मेल खाने चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी लेटेस्ट फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन भी आधार में अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

आयु सीमा क्या होगी
RRB Group D भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button