200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ आ रहा iQOO का नया 5G फोन, Snapdragon चिपसेट से होगी दमदार एंट्री

नई दिल्ली। फ्लैगशिप सेगमेंट में हलचल मचाने के बाद iQOO अब अपनी iQOO 15 सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी iQOO 15R नाम से अपने अपकमिंग 5G फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को टीज किया जाना शुरू हो गया है, जिससे इसके डिजाइन और संभावित फीचर्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
टीजर में दिखा प्रीमियम डिजाइन
iQOO इंडिया के CEO निपुण मार्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फोन को टीज किया है। पोस्ट में “Power that fits just right” टैगलाइन के साथ डिवाइस के रियर डिजाइन की झलक दिखाई गई है। टीजर में फोन का चेकर पैटर्न डिजाइन, मेटल फ्रेम और डुअल रियर कैमरा सेटअप साफ नजर आ रहा है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस पर रहेगा खास फोकस
टीजर में दिख रहा डिजाइन काफी हद तक iQOO Z11 Turbo जैसा बताया जा रहा है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि iQOO 15R में 6.59 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिए जाने की संभावना है।
200MP कैमरा और पावरफुल बैटरी की तैयारी
लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO 15R में 200MP का हाई-रेजोल्यूशन रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 और IP69 रेटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है। फोन को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7600mAh की बड़ी बैटरी से लैस किया जा सकता है।
कब हो सकता है iQOO 15R का लॉन्च?
अन्य iQOO स्मार्टफोन्स की तरह iQOO 15R को भी कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और Amazon.in के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है।



