मनोरंजन

बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले ही मचाया बॉक्स ऑफिस तूफान, सनी देओल की फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

मुंबई : सनी देओल की मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा रही है। 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार शुरुआत कर सकती है।

कब शुरू हुई बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और पहले ही दिन इसने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। Sacnilk के मुताबिक, महज 24 घंटे में फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। देशभर में 11 हजार से अधिक शोज में करीब 73 हजार टिकट बिक चुके हैं। BookMyShow पर हर घंटे लगभग 2 हजार टिकटों की बिक्री हो रही है और यह रफ्तार लगातार बढ़ रही है।

बाकी फिल्मों की तुलना में कहां खड़ी है बॉर्डर 2
अगर तुलना की जाए तो सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’ की कुल एडवांस बुकिंग 2.4 करोड़ रुपये रही थी, जिसे ‘बॉर्डर 2’ पहले ही पीछे छोड़ चुकी है। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर पाई थी। वहीं, सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग 2.2 करोड़ रुपये थी, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ ने इस आंकड़े को भी पार कर लिया है।

ओपनिंग कलेक्शन को लेकर क्या कहते हैं संकेत
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये और ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। ऐसे में एडवांस बुकिंग में आगे चल रही ‘बॉर्डर 2’ से ट्रेड एक्सपर्ट्स को जबरदस्त ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीद है।

बॉर्डर 2 से जुड़ी हर अहम जानकारी
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button