उत्तर प्रदेशराज्य

एक ही घर में पत्नी, बेटी, मां और पिता की नृशंस हत्या! एटा हत्याकांड में सामने आया कातिल, चौंकाने वाली वजह भी आई बाहर

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। DIG अलीगढ़ रेंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस जघन्य वारदात को किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि परिवार के ही सदस्य कमल सिंह ने अंजाम दिया था। घरेलू कलह और पैसों की तंगी इस खौफनाक हत्याकांड की मुख्य वजह बनी।

DIG ने किया खुलासा, घरेलू क्लेश बना हत्या की वजह
DIG प्रभाकर चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कमल सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी, मां और पिता की ईंट से कुचलकर हत्या की। जांच में सामने आया है कि घर में लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया और आरोपी ने खौफनाक कदम उठा लिया।

4 लाख रुपये को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद
पुलिस के मुताबिक, परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आगामी 11 फरवरी को आरोपी की बड़ी बेटी की शादी तय थी, जिसके लिए करीब 4 लाख रुपये की जरूरत थी। इसी रकम के इंतजाम को लेकर घर में आए दिन झगड़े हो रहे थे। तनाव इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आपा खो दिया।

एक-एक कर ईंट से कुचल डाले परिवार के चार सदस्य
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कमल सिंह ने सबसे पहले अपनी पत्नी रत्ना की ईंट से कुचलकर हत्या की। शोर सुनकर जब मां और छोटी बेटी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कैंसर से पीड़ित पिता के सिर पर ईंट मारकर उनकी भी हत्या कर दी।

दिनदहाड़े वारदात से इलाके में मचा हड़कंप
यह दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के सुनहरी नगर नागरा प्रेमी इलाके में हुई। दिनदहाड़े एक ही घर में चार लोगों की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतकों की हुई पहचान
इस हत्याकांड में जान गंवाने वालों की पहचान गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), बहू रत्ना (43) और पोती ज्योति (23) के रूप में हुई है। चारों की मौत बेहद बेरहमी से की गई, जिससे पुलिस भी सन्न रह गई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एटा का यह हत्याकांड पारिवारिक तनाव और आर्थिक दबाव के खतरनाक परिणामों की एक डरावनी मिसाल बन गया है।

Related Articles

Back to top button