व्यापार

Reliance Jio का 1299 रुपये वाला 5G प्लान अब और भी सस्ता: Netflix के साथ मिलेगा 35 हजार का AI सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 1299 रुपये वाले प्रीपेड 5G प्लान में अब एक बड़ा अपग्रेड कर दिया है। इस प्लान के साथ पहले से Netflix (मोबाइल) का फायदा मिलता था, लेकिन अब Jio ने इसे और बेहतर बनाते हुए Google Gemini AI Pro का 18 महीने वाला सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में जोड़ दिया है।

Jio 1299 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio के 1299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और 100 SMS/दिन मिलते हैं। इस प्लान में कुल 168GB डेटा शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को Netflix (मोबाइल) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, साथ ही JioTV और JioAICloud का एक्सेस भी दिया जाता है।

Google Gemini AI Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
अब इस प्लान का सबसे बड़ा नया फायदा Google Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन है। यह सब्सक्रिप्शन सामान्य तौर पर महीने का 1950 रुपये का होता है, लेकिन Jio के इस प्लान में यह 18 महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कुल 35,100 रुपये का AI सब्सक्रिप्शन लाभ मिलेगा।

क्या यह प्लान वाकई में सबसे सस्ता 5G विकल्प है?
अगर आप 5G डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ AI के बड़े फायदों की तलाश में हैं, तो Jio का यह 1299 रुपये वाला प्लान वाकई आकर्षक विकल्प बन जाता है। Netflix और Google Gemini AI Pro जैसी सेवाओं को एक ही प्लान में पाना उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button