शिवराज सिंह चौहान बने दादा, बेटे कार्तिकेय के घर जन्मी ‘लाडली लक्ष्मी’, रखा गया ये प्यारा नाम

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियों की बड़ी सौगात आई है। देशभर में ‘मामा’ के नाम से पहचाने जाने वाले शिवराज सिंह चौहान अब दादा बन गए हैं। उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और बहू अमानत के घर नन्हीं बेटी का जन्म हुआ है, जिससे पूरे चौहान परिवार में जश्न का माहौल है।
सोशल मीडिया पर शिवराज का भावुक पोस्ट, खुद दी खुशखबरी
इस खुशखबरी को खुद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए, अमानत मां। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आईं और 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतं लक्ष्मी।” पोस्ट के साथ शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल का एक भावुक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बेटे कार्तिकेय के साथ नवजात बच्ची के कान में गायत्री मंत्र गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद उन्हें देशभर से बधाइयों का तांता लग गया।
बेटियों के प्रति लगाव फिर आया सामने, घर आई ‘लाडली लक्ष्मी’
शिवराज सिंह चौहान का बेटियों के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की थी, जिसने लाखों बेटियों को शिक्षा, सम्मान और आर्थिक सुरक्षा दी। इसके बाद ‘लाडली बहना योजना’ भी शुरू की गई। अब उनके अपने घर में ‘लाडली लक्ष्मी’ के जन्म ने इस जुड़ाव को और खास बना दिया है। मामा से दादा बने शिवराज सिंह चौहान के लिए यह पल बेहद भावुक और गर्व का है।
कार्तिकेय और अमानत की शादी के बाद परिवार में बढ़ी खुशियां
कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी मार्च 2025 में राजस्थान में धूमधाम से हुई थी। शादी के एक साल के भीतर ही परिवार में बेटी के आगमन से खुशियां दोगुनी हो गई हैं। नन्हीं बच्ची का नाम ‘इला’ रखा गया है, जिसका परिवार ने बेहद प्यार से स्वागत किया।
कौन हैं अमानत बंसल, जानिए बहू की प्रोफाइल
अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं और एक बड़े उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। अमानत एक क्लासिकल डांसर भी हैं और भरतनाट्यम में पारंगत हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं। इसके अलावा वह स्टार्टअप कंपनी ‘Codee’ की फाउंडर भी रह चुकी हैं। उनकी मां रुचिता बंसल भी बिजनेस से जुड़ी हैं और ‘इज़हार’ नामक संस्था चलाती हैं। वहीं, कार्तिकेय सिंह चौहान ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से वर्ष 2022 में लॉ की डिग्री हासिल की है।



