हापुड़ में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के राहुल-अखिलेश के खिलाफ बयान पर बवाल, कांग्रेस-सपा सड़क पर उतरेगी

हापुड़ में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। डिप्टी सीएम ने दोनों दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। दोनों दलों ने बृहस्पतिवार सुबह आपात बैठक बुलाने और उसके बाद ज्ञापन सौंपने व धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
राहुल गांधी को लेकर डिप्टी सीएम की टिप्पणी
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में कांग्रेस की नेतृत्व व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी में अगला नेता कौन होगा, यह अब गांव-गांव में चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व हमेशा गांधी परिवार के भीतर ही सिमटा रहता है। राहुल गांधी की उम्र और शादी को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की और दावा किया कि आगे चलकर पार्टी की कमान प्रियंका गांधी के बेटे या बेटी को ही मिलेगी। उन्होंने सनातन संस्कृति का हवाला देते हुए अपने बयान को और तीखा बना दिया।
अखिलेश यादव और सपा पर भी साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि सपा में भी अध्यक्ष पद भविष्य में अखिलेश यादव के बेटे या बेटी में से किसी को ही मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में अन्य नेताओं की कोई संभावना नहीं है। परिवारवाद को विनाशकारी बताते हुए उन्होंने शिवसेना का उदाहरण देते हुए कहा कि नेतृत्व को लेकर लिए गए फैसलों से पार्टी कमजोर हो जाती है।
कांग्रेस का पलटवार, सड़क पर उतरने का ऐलान
डिप्टी सीएम के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उन्होंने बयान का वीडियो देखा है और यह भाषा एक सभ्य नागरिक की भी नहीं हो सकती। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इस टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। गुरुवार सुबह पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई है और पूरे मामले की जानकारी प्रदेश संगठन को दे दी गई है।
सपा ने भी बुलाई आपात बैठक
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें सुबह से नजरबंद किया गया है। जैसे ही बयान की जानकारी मिली, उसे प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह पार्टी कार्यालय में संगठन की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी और विरोध के कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाएगा।



