उत्तर प्रदेशराज्य

नए अवतार में बदलेगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध, हर प्लेटफॉर्म पर बनेगा कॉनकोर्स

कानपुर। उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे जंक्शनों में शामिल कानपुर सेंट्रल स्टेशन अब बिल्कुल नए लुक में नजर आएगा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का व्यापक स्तर पर पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसके तहत हर प्लेटफॉर्म पर कॉनकोर्स बनाए जाएंगे। अभी तक केवल प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही कॉनकोर्स की सुविधा मौजूद है, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था सभी प्लेटफॉर्मों पर लागू की जाएगी।

भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगा कॉनकोर्स
कॉनकोर्स वह स्थान होता है, जहां यात्री प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले ठहरते हैं और अपने स्वजनों या सहयात्रियों की प्रतीक्षा करते हैं। त्योहारों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विशेष आयोजनों के दौरान जब स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ होती है, तो यात्रियों को इसी क्षेत्र में रोका जाता है। सभी प्लेटफॉर्म पर कॉनकोर्स बनने से भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकेगा।

अमृत भारत योजना के तहत हो रहा पुनर्विकास
रेलवे प्रशासन अमृत भारत योजना के तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने में जुटा है। इस परियोजना के सभी कार्य वर्ष 2027 तक पूरे किए जाने हैं। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जहां प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग होंगे, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारु बनी रहे।

त्योहारों और परीक्षाओं में बड़ी राहत
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होली, दीपावली, छठ पूजा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे समय में भीड़ को संभालना रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी के लिए चुनौती बन जाता है। कई बार स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया भी बनाना पड़ता है, लेकिन अब हर प्लेटफॉर्म पर कॉनकोर्स होने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

एंट्री-एग्जिट अलग, नहीं बनेगी भगदड़ की स्थिति
पुनर्विकास के बाद स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए पूरी तरह अलग-अलग रास्ते होंगे। जिस मार्ग से यात्री स्टेशन में प्रवेश करेंगे, उसी मार्ग से वापसी की अनुमति नहीं होगी। इससे यात्रियों की क्रॉस मूवमेंट रुकेगी और भगदड़ जैसी स्थिति बनने की आशंका नहीं रहेगी।

यात्रियों को मिलेगा आधुनिक और सुरक्षित स्टेशन अनुभव
रेलवे का उद्देश्य कानपुर सेंट्रल स्टेशन को ऐसा आधुनिक केंद्र बनाना है, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलें और सुरक्षा व सुविधा दोनों स्तर पर अनुभव बेहतर हो। हर प्लेटफॉर्म पर कॉनकोर्स बनने से स्टेशन का संचालन और अधिक सुव्यवस्थित होगा।

Related Articles

Back to top button