जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का कहर, आंधी-तूफान के साथ बारिश-बर्फबारी; कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप

श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पुंछ में 80 किलोमीटर प्रति घंटे और अनंतनाग में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया।
तेज हवाओं से गिरे पेड़ और बिजली के खंभे
कठुआ समेत जम्मू संभाग के कई इलाकों में भी तेज हवाएं चलीं। जम्मू शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेड़, बिजली के खंभे और तार गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक बदले मौसम के चलते प्रशासन ने लोगों को कमजोर ढांचों और बिजली के खंभों के आसपास आवाजाही न करने की सलाह दी है।
पुंछ में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
मौसम की गंभीरता को देखते हुए पुंछ जिले में 28 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है।
पीर पंजाल और दक्षिण कश्मीर पर ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक पीर पंजाल रेंज, चिनाब वैली और दक्षिण कश्मीर के कई जिले अधिक प्रभावित रहेंगे। किसानों को इस दौरान कृषि गतिविधियां स्थगित रखने की सलाह दी गई है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर असर की आशंका
खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक आपात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 26 और 27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।
पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, बढ़ी ठंड
पर्यटन स्थल गुलमर्ग सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम से बर्फबारी हो रही थी। कश्मीर घाटी में शीतलहर तेज होने से दिन के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। जम्मू और अन्य मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ गया है, जहां देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
तापमान में गिरावट, शून्य से नीचे पहुंचा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तयार अहमद ने बताया कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आएगी। राजधानी श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.0 और गुलमर्ग में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे बना हुआ है।
तेज हवाओं से नुकसान, युवती घायल
बड़गाम और बारामुला में तेज हवाओं के चलते मध्य और उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में आवासीय ढांचों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों की छतें उड़ गईं। कुलगाम जिले में एक लड़की पेड़ की शाखा गिरने से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



