उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी के साथ लौटी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में अलर्ट

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया। तड़के से ठंडी हवाओं के चलने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से पहाड़ों में ठंड एक बार फिर लौट आई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

पर्वतीय इलाकों में बढ़ी ठंड, बादलों ने डाला डेरा
कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। हल्द्वानी में सुबह तेज हवाएं चलीं और आसमान में हल्के बादल नजर आए। बागेश्वर में कोहरा छाया रहा, जबकि पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी हल्के बादलों के बीच ठंड का असर महसूस किया गया। रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

ऋषिकेश और हरिद्वार में बारिश से बढ़ी सर्दी
ऋषिकेश में बारिश होने से कंपकंपाती ठंड पड़ने लगी है। हरिद्वार और आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। कोटद्वार में दिनभर बादल छाए रहे और बारिश की संभावना बनी रही। जिला मुख्यालय नई टिहरी में मौसम खराब बना रहा, जहां गुरुवार रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

रुड़की, उत्तरकाशी में भी बदला मौसम
रुड़की में आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं, जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों में बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक बढ़ गई। यहां भी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।

इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। अन्य जिलों में ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

किसानों को मिलेगी राहत, जंगल की आग पर भी असर
मौसम में आए इस बदलाव से किसानों और आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण फसलें प्रभावित हो रही थीं और जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही थीं। बारिश और बर्फबारी से सूखे हालात में सुधार और आग की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है।


Related Articles

Back to top button