दिल्ली-पुणे इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी, टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट—सुरक्षित लैंडिंग के बाद जांच जारी

नई दिल्ली। देश में हवाई यात्रा सुरक्षा को लेकर लगातार बढ़ रही बम धमकियों के बीच 22 जनवरी 2026 को दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2608 में एक बार फिर हड़कंप मच गया। विमान के टॉयलेट (लैवेटरी) में हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिसमें बम होने की चेतावनी दी गई थी।
सुरक्षित लैंडिंग के बाद उठाए गए सुरक्षा कदम
धमकी मिलने के बाद एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा। जांच के दौरान विमान और उसके परिसर की पूरी तरह गहन जांच की गई। सौभाग्य से, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला और धमकी झूठी साबित हुई। फ्लाइट देरी से पहुंची, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इंडिगो का बयान और जांच की जानकारी
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि लैंडिंग के तुरंत बाद उन्हें सुरक्षा संबंधी सूचना मिली, जिसके बाद सभी आवश्यक कदम उठाए गए। एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की किसी भी धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच एजेंसियां फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही हैं और इंडिगो पूरी तरह सहयोग कर रही है।
पिछले हफ्ते भी हुई थी धमकी
यह घटना 18 जनवरी को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6650 में टिश्यू पेपर पर लिखी “प्लेन में बम” धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद हुई है। उस मामले में विमान को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा था। इन लगातार घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।



