उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

भक्तिमय भजनों, मनमोहक नृत्य तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया भावविभोर

देश भारती पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ : देश भारती पब्लिक स्कूल, मायापुरम, लखनऊ में सांस्कृतिक महोत्सव एवं सामाजिक-साहित्यिक सम्मान समारोह का भव्य, गरिमामय एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक एवं प्रख्यात कवि वेद व्रत वाजपेयी, संस्था की अध्यक्ष साधना वाजपेयी, उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी, प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी तथा संस्था की इंचार्ज रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, संतोष सिंह एवं पारुल मिश्रा द्वारा भारत माता एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में “राम आएंगे”, “बांके बिहारी”, “यशोमती मैया से बोले नंदलाला” जैसे भक्तिमय भजनों, माताओं के आकर्षक फैशन शो, पूर्व छात्रों के मनमोहक नृत्य तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। माताओं द्वारा प्रस्तुत भजन एवं गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन माताओं के सम्मान हेतु आयोजित किया गया, जिनकी प्रतिभा प्रायः घर की चारदीवारी तक सीमित रह जाती है। इस मंच के माध्यम से उन्हें अपनी कला, आत्मविश्वास एवं सृजनात्मकता को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का सशक्त अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी माताओं को अंगवस्त्र, माला एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मेडल, माला एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पारुल मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक समृद्धि एवं सामाजिक सरोकारों का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Related Articles

Back to top button