‘गोल्डन डोम’ पर बढ़ा तनाव, चीन से बढ़ती नजदीकी पर ट्रंप ने कनाडा को दी चेतावनी

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर किसी भी कीमत पर अपना प्रभाव बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने न सिर्फ यूरोपीय देशों, बल्कि अपने करीबी सहयोगी कनाडा को भी नाराज़ कर दिया है। ग्रीनलैंड में प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तनाव अपने चरम पर पहुँच गया है।
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ग्रीनलैंड में ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करना चाहता है, जिसका कनाडा समेत कई यूरोपीय देशों ने विरोध किया है। इसी बीच ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी है कि यदि वह अमेरिका की बजाय चीन के साथ अपने आर्थिक रिश्ते मज़बूत करता है, तो बीजिंग एक साल के भीतर उसे “निगल” सकता है।
हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान कनाडा ने चीन के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की घोषणा की थी और ट्रंप की मिसाइल रक्षा योजना पर सवाल उठाए थे। 17 जनवरी को प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ नए व्यापार समझौते की औपचारिक घोषणा की।
चीन के साथ नया व्यापार समझौता
प्रधानमंत्री कार्नी के अनुसार, इस समझौते से कनाडाई व्यवसायों और श्रमिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, “हमने चीन के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है, जिससे कनाडाई श्रमिकों और व्यवसायों के लिए 7 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात बाजार खुलेंगे।” कनाडा और चीन के बीच बढ़ती नजदीकी से नाराज़ ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड में प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ न सिर्फ अमेरिका, बल्कि कनाडा की सुरक्षा भी करेगा। इसके बावजूद कनाडा चीन को अमेरिका से अधिक “भरोसेमंद साझेदार” बता रहा है।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “कनाडा ग्रीनलैंड में गोल्डन डोम लगाने का विरोध कर रहा है, जबकि यह प्रणाली उसकी भी रक्षा करेगी। इसके बावजूद उसने चीन के साथ व्यापार को प्राथमिकता दी है, जो एक साल में ही उसे हड़प सकता है।” इससे पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के 56वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि कनाडा को सुरक्षा समेत अमेरिका से मिलने वाली “मुफ्त सुविधाओं” के लिए अधिक आभारी होना चाहिए और दोहराया कि ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली कनाडा को भी सुरक्षा प्रदान करेगी।



