राष्ट्रीय

तमिलनाडु बदलाव के मूड में, लोग एनडीए सरकार चाहते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु में एनडीए की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि मदुरंतकम में जो माहौल देखने को मिला, उससे साफ संकेत मिलता है कि राज्य की जनता क्या सोच रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग अब बदलाव चाहते हैं और एनडीए की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।

एक्स पर रैली की तस्वीर साझा कर कही बड़ी बात

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रैली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मदुरंतकम में हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की रैली में जो माहौल था, उससे साफ पता चलता है कि तमिलनाडु क्या सोच रहा है। डीएमके और उनकी लूट से अब बहुत हो गया। लोग नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को चाहते हैं!”

एनडीए अभियान का हुआ शुभारंभ

यह पोस्ट चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा के बाद सामने आई, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए एनडीए के चुनावी अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस रैली में एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी, भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष अन्नामलाई समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

डीएमके पर जमकर साधा निशाना

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डीएमके सरकार को ‘भ्रष्ट, वंशवादी और माफिया’ करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री ने ‘डबल इंजन सरकार’ का नारा देते हुए कहा कि अगर केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होगी, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी।

‘सीएमसी सरकार’ का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके पर आरोप लगाया कि यह पार्टी अब ‘सीएमसी (करप्शन, माफिया और क्राइम) सरकार’ बन चुकी है। उन्होंने कहा कि डीएमके ने तमिल संस्कृति का अपमान किया, जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगाया, जिसे एनडीए सरकार ने बहाल किया। इसके साथ ही मंदिरों में दीप जलाने पर रोक लगाने और राज्य में कुशासन फैलाने का भी आरोप लगाया।

एनडीए सरकार ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु को दी 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की मदद

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी है, जबकि डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के शासन में राज्य को अपेक्षाकृत कम फंड मिला था। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है।

स्टालिन का पीएम मोदी के ‘डबल इंजन’ वाले बयान पर पलटवार

दूसरी ओर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पीएम मोदी के ‘डबल इंजन’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डबल इंजन तमिलनाडु में नहीं चलेगा। स्टालिन ने दावा किया कि गैर-एनडीए शासित राज्य जैसे तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल विकास में आगे हैं, जबकि एनडीए वाले राज्य पीछे रह गए हैं। 

Related Articles

Back to top button