CM सुक्खू का बड़ा ऐलान: 31 जनवरी से पहले पेंशनरों और कर्मचारियों को मिलेगा एरियर-ग्रेच्युटी, परागपुर में खुलेगा SDM कार्यालय

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर राज्य के पेंशनरों, कर्मचारियों, किसानों और बागवानों के हित में कई अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले एरियर का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके लंबित एरियर और ग्रेच्युटी की राशि 31 जनवरी से पहले जारी की जाएगी। सरकार के इस फैसले से लंबे समय से भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा।
किसान-बागवान आयोग के गठन का ऐलान
पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने किसान और बागवान आयोग के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह आयोग किसानों और बागवानों की समस्याओं को व्यवस्थित तरीके से सरकार तक पहुंचाने और उनके हितों की रक्षा के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
परागपुर में SDM कार्यालय और नलसुहा में खुलेगा PHC
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला कांगड़ा के परागपुर में उपमंडल अधिकारी नागरिक (SDM) कार्यालय खोलने की घोषणा भी की। इसके साथ ही नलसुहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोलने का ऐलान किया गया। इन फैसलों से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक और स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही इलाके में उपलब्ध हो सकेंगी।
पेंशनरों को पूरा डीए देने का फैसला
मुख्यमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को पूरा महंगाई भत्ता (DA) देने की घोषणा भी की। सरकार के इस निर्णय को पेंशनरों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।



