उत्तराखंड

मन की बात सुनने के बाद बोले सीएम धामी, एआई से बदलेगा काम करने का तरीका, नवाचार में आगे बढ़ रहा भारत

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड के निकट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं और कार्यक्रम को जन-जन से जुड़ा प्रेरणास्रोत बताया।

हर एपिसोड समाज के लिए प्रेरणादायी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मन की बात का प्रत्येक एपिसोड प्रेरणा देने वाला होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सामान्य परिस्थितियों में निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों को देश-दुनिया के सामने लाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात को आमजन का कार्यक्रम बना दिया है, जिससे समाज के अन्य लोग भी सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इनोवेशन और तकनीक में भारत आगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नवाचार को नई दिशा मिली है। आज भारत इनोवेशन, साइंस, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एआई की भूमिका हर क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण होगी, जिससे कई दिनों में होने वाले कार्य कुछ ही घंटों में पूरे हो सकेंगे।

राज्य में एआई के उपयोग पर काम कर रहे संबंधित विभाग

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए साइंस, आईटी और टेक्नोलॉजी से जुड़े विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं, ताकि शासन और प्रशासन को अधिक प्रभावी और तेज बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो उत्तराखंड में पहली बार हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में उत्तराखंड की एक अलग पहचान बनी है, जहां ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। 27 जनवरी को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हुए एक वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।

समान नागरिक संहिता लागू कर निभाया वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता से समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सीमावर्ती राज्य है, जहां चारधाम, गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है। सुरक्षा और सामाजिक समरसता की दृष्टि से राज्य में सभी नागरिकों के लिए समान कानून आवश्यक था, जिसे लागू कर सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध की है।

जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील

मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य स्तर पर लिए गए निर्णयों को आम लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक नागरिक योजनाओं का लाभ उठा सकें।

जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, विधायक श्री सुरेश गढ़िया, मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविंद बिष्ट, श्री अनिल गोयल, श्री संजय नेगी, दायित्वधारी श्रीमती रजनी रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button