
सफाई संकल्प के साथ स्वच्छता खेलोत्सव का शुभारंभ
वाराणसी : आरएसएमटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित “स्वच्छता खेलोत्सव 2026” के अंतर्गत पहले दिन विभिन्न खेल आयोजन में प्रबंध एवं कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थियो ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज और कैरम के खेल में छात्राओं और छात्रों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए शिक्षकों के निर्देशन में जीत हासिल की। शतरंज के खेल में लड़कों में हर्षित पाण्डेय, दिव्यांश गुप्ता, शुभांशु सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। लड़कियों में पीहू चौबे, माही चौबे, श्रेया जायसवाल में बाजी मारी। स्वच्छता खेलोत्सव का शुभारंभ सफाई के संकल्प के साथ हुआ।

निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने सभी छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए खेलो के महत्व को बताया और संस्था को साफ और प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया गया। कल इस अवसर पर कल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। संयोजक अनुराग सिंह ने बताया कि ये स्वच्छता खेलोत्सव प्रतिवर्ष होता है और समाज को खेल कूद और साफ सफाई के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने बढ़ कर के भाग लिया।



