क्या है WhatsApp की नई Strict Account सेटिंग? जो आपको साइबर अटैक से बचाएगी

नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए नए फीचर्स की घोषणा कर रहा है। इस कड़ी में अब कंपनी ने एक और नए सिक्योरिटी फीचर की घोषणा की है, जिसका मकसद खतरे में पड़े लोगों को एडवांस्ड साइबर अटैक से बचाना है। जी हां, कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर एक नई स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स को ऐड किया है।
दरअसल ये एक ऐसा फीचर है जो टारगेट किए गए यूजर के अकाउंट को सबसे ज्यादा रिस्ट्रिक्टिव सेटिंग पर लॉक कर देता है, जिससे उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं मौजूद लोगों से मिले अटैचमेंट और दूसरे मीडिया तुरंत ब्लॉक हो जाते हैं। कंपनी का कहना है कि ये नया सिक्योरिटी फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के फोन पर आ जाएगा।
कैसे ऑन करें WhatsApp पर स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स?
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नया स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स फीचर उन जौर्नालिस्ट या पब्लिक हस्तियों के लिए है, जिन्हें साइबर अटैक का ज्यादा खतरा रहता है। इसे आसान शब्दों में समझें तो ये सेटिंग WhatsApp अकाउंट पर लॉकडाउन मोड ऑन कर देती है, जिससे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की फंक्शनैलिटी लिमिटेड हो जाती है।
इस सेटिंग को ऑन करने के लिए WhatsApp एप ओपन करें।
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी में जाएं।
अब एडवांस्ड में जाकर ऑन किया जा सकता है।
साइबर अटैक और स्पाइवेयर से बचाएगा
ये नई स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स WhatsApp पर आपकी सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है, जिसका मकसद खतरे में पड़े यूजर्स को साइबर अटैक और स्पाइवेयर से बचाना है। इतना ही नहीं मेटा के इस ऐप ने संभावित सिक्योरिटी वायलेशन से फोटो, वीडियो और मैसेज को बचाने के लिए रस्ट नाम की एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी पेश की है।


