टेक्नोलॉजी

आधार एप का फुल वर्जन लॉन्च, मिनटों में अब ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

नई दिल्ली। UIDAI ने आधार ऐप का ऑल न्यू वर्जन पेश कर दिया है, जो अब पहले से काफी ज्यादा ज्यादा स्मार्ट, मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली हो गया है। जी हां, इस बड़े अपडेट के बाद न सिर्फ ऐप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है, बल्कि कई अब इसमें कई खास फीचर्स भी ऐड हो गए हैं, जिनसे आधार को इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। दरअसल कुछ दिन पहले ही UIDAI ने X पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि 28 जनवरी को ऐप का मेजर अपग्रेड जारी किया जाएगा। अब नए वर्जन में यूजर्स न सिर्फ अपना आधार डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं, बल्कि दूसरों का आधार कार्ड भी वेरिफाई कर सकते हैं। इसी के साथ नए वाले वर्जन में अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा भी जोड़ दी गई है।

कहीं भी, कभी भी अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर
UIDAI ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट के जरिए फुल आधार ऐप के लॉन्च की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी की है। पोस्ट में कहा गया है, आधार में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं? आधार अपनी सर्विस के ऑप्शन बढ़ा रहा है ताकि आधार नंबर होल्डर कहीं से भी, कभी भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकें।

दो स्टेप में होगा वेरिफिकेशन
इतना ही नहीं UIDAI ने कमेंट सेक्शन में यूजर्स के सवालों का जवाब भी दिया है और बताया है कि मोबाइल नंबर अपडेट फीचर में दो-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस है। सबसे पहले, पुराने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। दूसरा, यूजर को ऐप का इस्तेमाल करके फेस वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। दोनों चेक पूरे होने के बाद ही सिस्टम नए नंबर को आधार से लिंक करने की अनुमति देगा।

इस कंडीशन में नहीं चेंज होगा नंबर
UIDAI ने साफ कहा है कि अगर यूजर के पास पुराने मोबाइल नंबर का एक्सेस नहीं है, तो ऐप के जरिए अपडेट नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में व्यक्ति को बदलाव करने के लिए नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर ही जाना होगा।

आधार एप से कैसे अपडेट करें नंबर?
सबसे पहले अपने डिवाइस पर नया आधार ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
नए आधार ऐप में साइन इन करें।
स्क्रीन के नीचे पॉप-अप को ऊपर की ओर स्वाइप करें।
सर्विसेज सेक्शन के तहत, My Aadhaar Update वाले ऑप्शन में जाएं।
Mobile Number Update दबाएं और Continue दबाएं।
नया मोबाइल नंबर डालें > Send OTP पर टैप करें।
अपने नए नंबर पर मिला OTP डालें > Verify पर टैप करें।
अब, आपको फेस वेरिफिकेशन स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
यहां Face Authenticate दबाएं > Proceed पर टैप करें।
अपने चेहरे को सर्कल के अंदर रखें, अपने फोन को स्टेबल रखें।
जब वेरिफिकेशन के लिए सर्कल हरा हो जाए तो पलक झपकाएं।
एक बार हो जाने के बाद, आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
अपना मोबाइल नंबर अपडेट पूरा करने के लिए पेमेंट करें।
मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपको 75 रुपये देने होंगे।

Related Articles

Back to top button