Citroen Aircross X हुई महंगी, चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 45 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें

नई दिल्ली। कार बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में फ्रेंच वाहन निर्माता सिट्रॉएन ने अपनी पॉपुलर SUV Citroen Aircross X की कीमतें बढ़ा दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस मॉडल के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। बढ़ी हुई कीमतें देशभर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
Citroen Aircross X की कीमतों में इजाफा
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिट्रॉएन एयरक्रॉस X के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है। सभी वेरिएंट्स महंगे नहीं हुए हैं, लेकिन चुनिंदा ट्रिम्स की कीमतों में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला है।
45 हजार रुपये तक बढ़े दाम
जानकारी के मुताबिक, Citroen Aircross X की कीमत में अधिकतम 45 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी सभी वेरिएंट्स पर समान रूप से लागू नहीं की गई है, बल्कि कुछ खास वेरिएंट्स को ही महंगा किया गया है।
इन वेरिएंट्स की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ टर्बो मैक्स 7S ड्यूल टोन, मैक्स 7S, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मैक्स 7S और मैक्स 7S ड्यूल टोन वेरिएंट्स की कीमतों में 45 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसके अलावा यू 5S, प्लस 5S और प्लस 7S वेरिएंट्स की कीमतों में करीब 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
अब कितनी हो गई Citroen Aircross X की कीमत
हालांकि कंपनी की ओर से कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बढ़ोतरी के बाद Citroen Aircross X की एक्स-शोरूम कीमत अब 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गया है।



