उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के गन्ना किसानों की चमकेगी किस्मत, एक्स्ट्रा कमाई के लिए सरकार फ्री में दे रही ये मिनी किट

शामली। उड़द और मूंग की दाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला कृषि विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत गन्ना उत्पादक किसानों को उड़द व मूंग दाल की सहफसली खेती करनी होगी। इसके लिए किसानों को निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराया जाएगा। साल 2026 में दलहन की उड़द व मूंग दाल का रकबा बढ़ाने का लक्ष्य घोषित किया गया है। जिले के गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए उड़द और मूंग की खेती करने को निश्शुल्क मिनी किट दी जाएगी। जायद के सीजन में किसान मक्के की तरफ ज्यादा ध्यान देता है, ऐसे में जो किसान उड़द और मूंग की खेती करना चाहते हैं। उनके लिए कृषि विभाग में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिनी किट मिलेगी।

जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक, जिले में पिछले साल उड़द का रकबा 6400 हेक्टेयर था, लेकिन साल 2026 का लक्ष्य 333 और बढ़ाया गया है। वहीं मूंग का रकबा पिछले साल जहां 254 हेक्टेयर रहा था, इसलिए इसे 429 हेक्टेयर ओर बढ़ाया जाएगा।

जिले में किसान बड़ी संख्या में गन्ना की खेती करते है, ऐसे में किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए तथा उनकी आए अधिक बढ़ाने के लिए उनको उड़द और मूंग की फसल के निश्शुल्क मिनी किट दी जाएगी। किसान अपने क्षेत्र के सभी सरकारी राजकीय बीज भंडारों पर इस योजना का लाभ ले सकेंगे, लेकिन इस बार पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके उपरांत ही बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

आनलाइन लाटरी से मिलेगा बीज
गन्ना किसानों को कृषि दर्शन-दो पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। आवेदन के आधार पर आनलाइन लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों को कृषि विभाग विकास खंड स्तरीय बीज भंडारों से बीज उपलब्ध कराना शुरू कर देगा। जिले में इसका पंजीकरण के लिए पोर्टल सक्रिय हो चुका है।

जिले के गन्ना किसानों के लिए निश्शुल्क उड़द व मूंग दाल का बीज मुहैया कराया जाएगा। उड़द व मूंग दाल का रकबा भी 762 हेक्टेयर ओर अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है। किसान अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते है। – प्रदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी

Related Articles

Back to top button