टेक्नोलॉजी

10,001mAh बैटरी और MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ Realme का धांसू 5G फोन आज होगा लॉन्च, 12GB RAM से मचेगा धमाल

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में Realme आज एक बार फिर बड़ी हलचल मचाने जा रहा है। कंपनी भारत में अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,001mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइटन बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि यह एक बार चार्ज करने पर 932.6 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम होगी।

Realme P4 Power 5G में MediaTek की Dimensity 7000 सीरीज का प्रोसेसर दिया जाएगा, जो HyperVision+ AI चिप के साथ काम करेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी चर्चा तेज हो गई है।

Realme P4 Power 5G की लॉन्च डिटेल्स
Realme का यह नया 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखी जा सकेगी, जहां Realme P4 Power 5G से जुड़ी सभी अहम जानकारियां साझा की जाएंगी।

Realme P4 Power 5G की संभावित कीमत
कंपनी ने फिलहाल फोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बॉक्स कीमत करीब 37,999 रुपये बताई जा रही है। आमतौर पर बॉक्स कीमत रिटेल प्राइस से ज्यादा होती है, ऐसे में माना जा रहा है कि Realme P4 Power 5G भारत में इससे कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

Realme P4 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। डिस्प्ले में 1.07 बिलियन कलर्स और HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। फिलहाल स्क्रीन साइज को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करेगा।

10,001mAh की टाइटन बैटरी
Realme P4 Power 5G में दी गई 10,001mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइटन बैटरी इस सेगमेंट में इसे अलग पहचान देती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन एक बार चार्ज करने पर 32.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है। साथ ही इसमें 932.6 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए Realme P4 Power 5G में 4nm प्रोसेस पर आधारित MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ HyperVision+ AI चिप भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसका डुअल-चिप डिजाइन 25 प्रतिशत बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी, 300 प्रतिशत बेहतर रेजोल्यूशन और 400 प्रतिशत तक ज्यादा स्मूथ फ्रेम रेट प्रदान करेगा।

Realme P4 Power 5G के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल होगा। यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

Related Articles

Back to top button