जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का कहर, घरों तक घुसी बर्फ; रामबन में हजारों वाहन फंसे, श्रीनगर में उड़ानें फिर शुरू

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और फिसलन ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। दो दिनों तक बंद रहा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को आंशिक रूप से खोल दिया गया, जिसके बाद रास्ते में फंसे वाहनों को बाहर निकाला जाना शुरू हुआ। वहीं मौसम में सुधार के बाद श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन भी दोबारा शुरू कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला, पहले फंसे वाहन निकाले जा रहे
सोमवार से लगातार हो रही बर्फबारी के चलते काजीगुंड से बनिहाल तक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी बर्फ जम गई थी। खासतौर पर रामबन जिले में हालात सबसे खराब रहे, जहां हजारों वाहन बीच रास्ते में फंस गए थे। एनएचएआई, स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस की संयुक्त कोशिशों के बाद बुधवार को सड़क को साफ कर यातायात बहाल किया गया। फिलहाल प्राथमिकता उन वाहनों को दी जा रही है जो कई घंटों और दिनों से हाईवे पर फंसे हुए थे, इसके बाद नए वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारें, यात्रियों को राहत
हाईवे बंद होने से यात्री वाहनों के साथ-साथ भारी मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारें लग गई थीं। सड़क खुलने से कश्मीर घाटी में फंसे यात्रियों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड अब भी बर्फबारी के कारण बंद है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा बहाल
एक दिन पहले खराब मौसम के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद कर दी गई थीं। बुधवार को मौसम साफ होने के बाद एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं फिर शुरू कर दी गईं, जिससे घाटी से बाहर जाने और आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
किश्तवाड़ में भूस्खलन, दर्जनों मवेशी दबे
इस बीच किश्तवाड़ जिले में हस्ती पुल के पास भारी भूस्खलन की खबर सामने आई है। भूस्खलन की चपेट में आकर दर्जनों मवेशी दब गए, हालांकि वहां मौजूद चरवाहों का समूह किसी तरह जान बचाने में सफल रहा।
सोनमर्ग में हिमस्खलन, कोई हताहत नहीं
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार रात पहाड़ से भारी हिमस्खलन हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
कुलगाम में दम घुटने से युवक की मौत
वहीं कुलगाम जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां अपनी कार में हीटर चलाकर सो रहे 32 वर्षीय युवक की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जम्मू में मौसम साफ, धूप खिली
उधर जम्मू संभाग में मौसम साफ रहा और धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान यात्रा से बचें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।



