उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

एमबीए की टीम ने एमसीए को तीन विकेट से दी शिकस्त

RSMT में ‘स्वच्छता खेलोत्सव 2026’ का आयोजन

वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित “स्वच्छता खेलोत्सव 2026” के अंतर्गत दूसरे दिन एमबीए और एमसी ए के छात्रों के बीच 12-12 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। एमबीए के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को तीन विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर एमबीए के कप्तान अभिषेक सिंह ने फिल्डिंग का चुनाव किया। एम सी ए के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 111 रनो का लक्ष्य दिया जिसे एमबीए के खिलाड़ियों ने पांच विकेट शेष रहते जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब एमबीए के कौस्तुक सिंह ने जीता। बेस्ट बैटर सौरभ सिंह तथा बेस्ट बॉलर गौरव राय रहे। एमसीए के कप्तान अभय यादव ने भी बेहतर खेल दिखाया। अंपायर की भूमिका में डॉ बृजेश यादव, रतन सिंह एवं डॉ शैलेंद्र तिवारी रहे।

इसके पहले मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर सुबोध सिंह,सतेंद्र बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आरएसएमटी के निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया और खेलो को जीवन का एक अहम हिस्सा बताया। सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा सुबोध सिंह ने सभी छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए खेलो के महत्व को बताया और संस्था को साफ और प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया गया। डा मेजर अरविंद कुमार सिंह ने यूपी कॉलेज के ऐतिहासिक मैदान के बारे में छात्रों को अवगत कराया और खेलो के माध्यम से अनुशासन पर जोर दिया।

कैरम के खिलाड़ियों सुधांशु, देवेंद्र, हर्ष, जिया, शिवाली, नैन्सी एवं आयुषी सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। सतेन्द्र बहादुर सिंह ने फुटबॉल के खेल का उदाहरण देते हुए। जीवन में एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने टारगेट को हासिल करने को कहा। संयोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट अनुराग सिंह ने स्वच्छता खेलोत्सव का उद्देश्य बताते हुए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों सहित सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षतेतर कर्मचारी और भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button