मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से छात्र कौशल संवर्धन के उद्देश्य से ‘लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड)’ को फ्लैग ऑफ किया। यह पहल राज्य के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) समेत अन्य इमर्जिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
एआई, कोडिंग और आईओटी में मिलेगा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण
लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल मोड के जरिए समझने और सीखने में भी यह मोबाइल लैब मददगार साबित होगी।
‘लर्निंग बाई डूइंग’ को मिलेगा बढ़ावा
यह मोबाइल लैब छात्रों को ‘लर्निंग बाई डूइंग’ की अवधारणा पर आधारित एक प्रभावी प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के सहयोग से संचालित यह लैब ऑन व्हील्स आगामी पांच वर्षों तक राज्यभर की शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्रों को जागरूक करेगी, उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी और वैश्विक अवसरों से जोड़ने का कार्य करेगी।

हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग की कमी होगी दूर
लैब ऑन व्हील्स राज्य में छात्रों के लिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण की उपलब्धता की कमी को काफी हद तक दूर करेगी। इसमें उपलब्ध प्रैक्टिकल्स और प्रशिक्षण उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होंगे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, विधायक श्री प्रमोद नैनवाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा इंफोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




