स्पोर्ट्स

पीटी उषा पर टूटा दुखों का पहाड़, पति वी. श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली: भारतीय खेल जगत की महान धाविका और राज्यसभा सांसद पीटी उषा को बड़ा व्यक्तिगत सदमा लगा है। उनके पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवासन शुक्रवार सुबह अपने आवास पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अचानक तबीयत बिगड़ने से गई जान
परिजनों के अनुसार, श्रीनिवासन की तबीयत सुबह अचानक बिगड़ी और वह घर में ही अचेत होकर गिर पड़े। हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन की खबर से खेल और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर इस दुखद घड़ी में उन्हें सांत्वना दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री ने वी. श्रीनिवासन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इस अपूरणीय क्षति पर परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने पीटी उषा और उनके परिवार को धैर्य और शक्ति देने की कामना की।

हर संघर्ष में पीटी उषा के साथ खड़े रहे श्रीनिवासन
वी. श्रीनिवासन केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी रहे थे। वह पीटी उषा के खेल करियर से लेकर उनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन तक, हर सफर में उनके साथ मजबूती से खड़े नजर आए। खेल जगत में उन्हें पीटी उषा की सफलता के पीछे एक मजबूत और शांत सहयोगी के रूप में देखा जाता था, जिन्होंने हमेशा पर्दे के पीछे रहकर उनका संबल बढ़ाया। दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम उज्ज्वल है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेताओं ने जताई संवेदनाएं
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वी. श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस खबर से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है और वह पीटी उषा व उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस कठिन समय में परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करें।

SEO Keywords:
PT Usha Husband Death, पीटी उषा पति निधन, V Srinivasan Death News, PT Usha News Hindi, Indian Sports News, Rajya Sabha MP News, Narendra Modi Condolence, Sports Personality News, Breaking News Hindi, Political News India

Related Articles

Back to top button