न्यूयॉर्क में रणवीर–दीपिका का ग्लैमरस अंदाज़

–मुंबई (अनिल बेदाग)
जब भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ नज़र आते हैं, कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर खिंच जाते हैं। इस बार मौका था न्यूयॉर्क में दीपिका की बेस्ट फ्रेंड की शादी का, और जनवरी की शुरुआत में क्लिक हुई उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ग्लैमर, प्यार और बेफिक्र खुशी—इन तस्वीरों में सब कुछ एक साथ झलकता है। लाइमलाइट से दूर, लेकिन फिर भी हर फ्रेम में स्टारडम बिखेरता ये पावर कपल एक बार फिर साबित करता है कि “कपल गोल्स” यूँ ही नहीं कहा जाता। रणवीर सिंह ने मिडनाइट ब्लू वेलवेट सूट में अपने सिग्नेचर स्टाइल को पूरी शान से पेश किया।
मैचिंग वेस्ट, रेड सनग्लासेस, लेयर्ड चेन और परफेक्ट ग्रूम्ड दाढ़ी के साथ उनका लुक रेट्रो और मॉडर्न का दिलकश मेल है—कॉन्फिडेंट, मस्तीभरा और पूरी तरह रणवीर। वहीं दीपिका पादुकोण गहरे बैंगनी रंग की प्रिंटेड साड़ी में सादगी और शालीनता की मिसाल नज़र आती हैं। लो बन हेयरस्टाइल, स्टेटमेंट चोकर, चूड़ियां और सॉफ्ट मेकअप उनके नैचुरल ग्रेस को और निखारता है। इन तस्वीरों की सबसे बड़ी खूबी है दोनों का परफेक्ट तालमेल—रणवीर का बोल्ड फैशन और दीपिका की एलिगेंट क्लास। न्यूयॉर्क की वॉर्म वुडन इंटीरियर के बीच ये जोड़ी प्यार, दोस्ती और साथ के जश्न को सबसे खूबसूरत अंदाज़ में सेलिब्रेट करती दिखती है।



