फूट गया चांदी का बुलबुला, एक दिन में 1 लाख रुपए तक गिरी कीमत, सोना भी 33000 रुपए फिसला

नई दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एक ही दिन में चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूट गया, जबकि सोना भी एक झटके में 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक सस्ता हो गया। यह गिरावट सिर्फ वायदा कारोबार तक सीमित नहीं रही, बल्कि घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं के दामों में तेज गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स पहले से ही ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट की आशंका जता रहे थे, जो अब सच साबित होती दिख रही है। आइए जानते हैं गोल्ड-सिल्वर प्राइस क्रैश के पीछे की बड़ी वजहें।
एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक आखिरकार चांदी का बुलबुला फूट गया है। सिर्फ एक कारोबारी दिन में ही 1 किलो चांदी की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा गिर गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को जबरदस्त तेजी के साथ चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया था और कारोबार के अंत में यह 3,99,893 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। लेकिन शुक्रवार को 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव तेजी से गिरते हुए 2,91,922 रुपये प्रति किलो पर आ गया। यानी एक ही दिन में चांदी 1,07,971 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही गुरुवार को चांदी की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से बढ़ते हुए इतिहास में पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई थीं और 4,20,048 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थीं। हालांकि, इस रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों को तगड़ा झटका लगा और चांदी महज एक दिन में ही अपने उच्चतम स्तर से 1,28,126 रुपये प्रति किलो टूट गई। चांदी के साथ-साथ सोने का बुलबुला भी फूटता नजर आया। 24 कैरेट सोने की कीमत में एक ही कारोबारी दिन में 33,113 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चांदी की भारी गिरावट का असर सोने पर भी पड़ा। MCX पर 2 अप्रैल एक्सपायरी वाले सोने का वायदा भाव गुरुवार को 1,83,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को फिसलकर 1,50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
अगर सोने के उच्चतम स्तर से आई गिरावट पर नजर डालें, तो गुरुवार को ही सोने ने भी तेजी के साथ 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम का लाइफ-टाइम हाई छुआ था। इसके बाद अचानक आई गिरावट में सोना अपने इस रिकॉर्ड स्तर से 42,247 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया।



