अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप का दावा- रूस-यूक्रेन के बीच जल्द होगा समझौता, कहा-‘एक-दूसरे से नफरत करते हैं जेलेंस्की-पुतिन’

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर चल रही बातचीत निर्णायक मोड़ के करीब पहुंच सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी तनातनी शांति समझौते की राह में बड़ी बाधा बनी हुई है।

व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि दोनों नेता एक-दूसरे के प्रति तीखी दुश्मनी रखते हैं, जिससे समझौते तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके बावजूद उन्होंने भरोसा जताया कि समाधान की दिशा में प्रगति हो रही है और हालात अब निर्णायक चरण में हैं।

ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने पुतिन से कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर एक सप्ताह तक हमले रोकने का अनुरोध किया था। ट्रंप के अनुसार, पुतिन ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि यह अनुरोध दोनों देशों में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए किया गया था। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा ठंड असामान्य और रिकॉर्ड तोड़ है, जैसी स्थिति पहले कभी देखने को नहीं मिली।

हालांकि, हालात पूरी तरह सामान्य होने के संकेत नहीं दे रहे हैं। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिणी जापोरिजिया क्षेत्र में रूसी ड्रोन हमले में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आशंका जताई है कि रूस आने वाले समय में बड़े सैन्य अभियान की तैयारी कर सकता है।

इसी बीच, अमेरिका की मध्यस्थता से रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता इस सप्ताहांत होने की संभावना जताई जा रही है। रूस ने जेलेंस्की को मॉस्को में बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि यदि यूक्रेनी राष्ट्रपति बातचीत के लिए तैयार होते हैं, तो रूस उनकी सुरक्षा और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। यह प्रस्ताव हाल ही में अबू धाबी में आयोजित रूस-यूक्रेन-अमेरिका की त्रिपक्षीय बैठक के बाद सामने आया है, जिसे संघर्ष समाप्त करने की दिशा में एक अहम कूटनीतिक पहल माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button