देहरादून में शनिवार को रविदास जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू करते हुए आम लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। शोभायात्रा दोपहर करीब दो बजे डीएल रोड से शुरू होगी और बेनी बाजार, ओरिएंट चौक, पलटन बाजार, राजा रोड, तहसील चौक, कनक चौक और सर्वे चौक होते हुए रात में वापस डीएल रोड पर ही समाप्त होगी। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
डीएल रोड से बेनी बाजार तक ऐसे बदलेगा ट्रैफिक
शोभायात्रा के डीएल रोड से बेनी बाजार की ओर बढ़ने पर बहल चौक से सर्वे चौक की दिशा से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा। वहीं सर्वे चौक से बेनी बाजार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि शोभायात्रा को सुचारू रूप से निकाला जा सके।
बहल चौक पहुंचते ही बदले जाएंगे रूट
शोभायात्रा के बहल चौक पर पहुंचने के दौरान सर्वे चौक से बहल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को रोजगार तिराहा होकर भेजा जाएगा। इसके अलावा बहल चौक से बेनी बाजार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को स्थिति के अनुसार रोक-रोककर निकाला जाएगा।
शोभायात्रा के साथ चलेगा नियंत्रित यातायात
बहल चौक पार करने के बाद शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात का संचालन किया जाएगा। इस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा और आवश्यकता के अनुसार वाहनों को रोका या आगे बढ़ाया जाएगा।
ग्लोब चौक और घंटाघर पर रहेगा विशेष नियंत्रण
शोभायात्रा के ग्लोब चौक पहुंचने पर पैसिफिक तिराहा से ग्लोब चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बेनी बाजार की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर दर्शनलाल चौक और ओरिएंट चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले यातायात को आंशिक रूप से और जरूरत के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।
पलटन बाजार पहुंचते ही सामान्य होगा ट्रैफिक
शोभायात्रा के पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद शहर के सभी मार्गों पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
राजा रोड और तहसील चौक पर बदलेगा रूट
शोभायात्रा के राजा रोड पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील की ओर जाने वाले वाहनों को चंदन नगर की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। वहीं शोभायात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर द्रोण कट से तहसील चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस की अपील, वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों पर जाने से बचें और समय रहते वैकल्पिक रास्तों का चयन करें, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके।




