
IIMA लखनऊ शाखा की आम सभा बैठक और चुनाव सम्पन्न, आयुष चिकित्सकों की 4 प्रमुख मांगों पर हुआ मंथन
लखनऊ: इंडियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (IIMA) लखनऊ शाखा की आम सभा की बैठक और चुनाव शनिवार को फैजुल्लागंज स्थित श्रद्धा पॉलीक्लीनिक में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विक्रम आनंद और डॉ. संजय मोदी की देखरेख में आयोजित किया गया। बैठक में संगठन से जुड़े चिकित्सकों की बड़ी संख्या मौजूद रही और चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़ी मांगों पर हुई विस्तृत चर्चा
चुनाव से पूर्व IIMA उत्तर प्रदेश की प्रभारी डॉ. सुनयना उपाध्याय ने उपस्थित सभी चिकित्सकों के समक्ष संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के सामने रखी जाने वाली चार प्रमुख मांगों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि ये मांगें आयुष चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र, अधिकार और सम्मान से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं।

ये हैं IIMA की चार प्रमुख मांगें
डॉ. सुनयना उपाध्याय ने बताया कि संगठन की पहली मांग है कि आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को टांके लगाने, इंट्रावीनस इंजेक्शन और ड्रिप लगाने का अधिकार दिया जाए।
दूसरी मांग के तहत एनआरएचएम में कार्यरत आयुष चिकित्सकों के मानदेय में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताई गई।
तीसरी मांग एमडी आयुर्वेद और एमएस आयुर्वेद चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र के विस्तार को लेकर रखी गई।
चौथी मांग में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा संचालित क्लीनिकों के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और बायो मेडिकल वेस्ट प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने की बात कही गई।

सर्वसम्मति से चुनी गई नई कार्यकारिणी
इसके बाद डॉ. विक्रम आनंद और डॉ. संजय मोदी की देखरेख में IIMA लखनऊ शाखा का चुनाव सम्पन्न कराया गया। चुनाव में सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
डॉ. बाल मुकुंद राय को अध्यक्ष,
डॉ. स्वाति गुप्ता को उपाध्यक्ष,
डॉ. अरुण द्विवेदी को सचिव
और डॉ. राणा सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। संगठन ने बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा और यह टीम आयुष चिकित्सकों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
इन चिकित्सकों की रही प्रमुख उपस्थिति
बैठक में डॉ. विकास सिंह, डॉ. वंशीधर वर्मा, डॉ. शिवराम, डॉ. सुधाकर, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ. नीलम चौधरी, डॉ. शिवकांत द्विवेदी, डॉ. अनंत कृष्ण पटेल, डॉ. डॉली चंद्रा, डॉ. जयप्रकाश नारायण, डॉ. उदित छेत्री, डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. सुशील त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।
बैठक का संचालन और आभार प्रदर्शन
बैठक का संचालन डॉ. नीलम चौधरी ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों और अतिथियों के प्रति आभार डॉ. सुनयना उपाध्याय ने व्यक्त किया।



