राष्ट्रीय

भारत-जापान नौसेना वार्ता, इंडो-पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) के बीच स्टाफ टॉक्स के 11वें संस्करण का आयोजन हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में किया गया। इस दौरान दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग, आपसी तालमेल बढ़ाने और फ्री व ओपन इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

स्टाफ टॉक्स का 11वां संस्करण नई दिल्ली में संपन्न 

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह बैठक 29 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। स्टाफ टॉक्स की सह-अध्यक्षता भारतीय नौसेना में असिस्टेंट चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (विदेशी सहयोग एवं खुफिया) रियर एडमिरल श्रीनिवास मद्दुला और जेएमएसडीएफ के डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशंस एंड प्लान्स) रियर एडमिरल तोशियुकी हिराता ने की।

समुद्री सहयोग और फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक पर फोकस

नौसेना प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि बातचीत का मुख्य फोकस समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने, आपसी तालमेल को मजबूत करने और महासागरों एवं समुद्रों के साझा दृष्टिकोण के तहत फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक के निर्माण के लिए सहयोगात्मक रणनीति विकसित करने पर रहा।

ऑपरेशन, इक्विपमेंट और मानव संसाधन में सहयोग पर सहमति

जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने भी इस बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा किया। जेएमएसडीएफ ने कहा कि दोनों देशों ने ऑपरेशन, इक्विपमेंट और लोगों से जुड़े मामलों में सहयोग बढ़ाकर आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। साथ ही, यह भी कहा गया कि नौसेना संबंधों को गहरा करके दोनों देश क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान देते रहेंगे।

भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी को मिल रही नई मजबूती

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि भारत और जापान स्वाभाविक साझेदार हैं, जो समान बुनियादी मूल्यों और रणनीतिक हितों को साझा करते हैं।

Related Articles

Back to top button