गंगोत्री धाम के कपाट के खुलने का मुहूर्त निकला, 9 मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
एजेन्सी/ देहरादून : चार धाम यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और मुहुर्त की घोषणा कर दी गई है। कल पावन चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम देवी पूजा के दिन कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया “पहले नवरात्र के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय किया गया।”
अक्षय तृतीया के दिन सिंह लग्न में खुलेंगे गंगोत्री के कपाट
उन्होंने बताया, “ग्रीष्मकाल के लिए गंगोत्री मन्दिर के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 9 मई को ठीक 12 बज कर 30 मिनट पर खोले जायेंगे। मुहूर्त के मुताबिक़ यह शुभ काम सिंह लग्न में में किया जायेगा।”
उन्होंने बताया, “गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पूर्व 8 मई को ठीक एक बजे मां गंगा की डोली उनके शीतकालीन पड़ावस्थल मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन गंगोत्री धाम पहुंचेगी।”