अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
चीन-रूस के बीच रेलवे पुल का निर्माण शुरू
बीजिंग। रूस से सटे चीन की सीमा पर रेलवे पुल का निर्माण बुधवार को शुरू हो गया। यह इस तरह का पहला पुल है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस माध्यम से हर साल 2.1 करोड़ टन का सामान ले जाया जा सकता है। यह पुल चीन के हेलांगजियांग प्रांत के तोंगजियांग बंदरगाह को रूस के निझानेलेनिस्कोए से जोड़ेगा। चीन और रूस के बीच पांच सालों में यह समझौता हो पाया है।