
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एजेन्सी/ लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में विगत दिनों से धरने पर बैठे पुलिस अभ्यर्थियों पर पुलिस ने शनिवार को लाठीचार्ज करके हटाया गया. जहां वो लोग शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे. तथा अपनी मांगों को लेकर जब प्रदर्शन कर रहे थे.
तभी भारी संख्या में पुलिस ने लाठियां पटकते हुए अभ्यर्थियों को पीटा भी इस दौरान आमरण अनशन में बैठी कुछ लड़कियों को जो हॉस्पिटल से वापस आई थी, उन्हें पुलिस जीप से ले जाया गया. बीते कई दिनों से धरने पर बैठे पुलिस अभ्यर्थी ट्रेनिंग में न भेजे जाने का विरोध कर रहे थे. जिनकी मांगे थी की पहली मेरिट के लोगो को और तृतीय लिस्ट के लोगो को ट्रेनिंग में भेज दिया गया है.
लेकिन सेकेंड मेरिट के लोगो को एक वर्ष के बाद भी नहीं भेजा जा रहा है अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया की सरकार को अगर मेरिट के आधार पर ट्रेनिंग में भेजाना था. तो तृतीय मेरिट के लोगो को ट्रेनिंग में क्यों भेजा गया. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहें अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए भरी संख्या में पहुंच कर वह लठिया भाजी और टेंट तम्बू को फाड़ कर निकाल दिया है.