राष्ट्रीय

18 साल में दिया 18 बच्चों को जन्म और पति चाहता है…

new-born-2एजेन्सी/ रामसिंह और उनकी पत्नी कानू संगोड की 18 साल पहले शादी हुई थी. इन 18 सालों के दौरान कानू संगोड ने हर साल एक बच्चे को जन्म दिया.पर राम सिंह की बच्चों की चाहत अभी भी खत्म नहीं हुई और आज जब उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही है तो वह पत्नी को घर से निकालने की धमकी दे रहा है. पढ़िए आखिर क्या है राम सिंह की ऐसी ख्वाहिश जो वह हर साल दे रहा है एक बच्चे को जन्म…

आपको बता दे कि कानू संगोडा के 18 में से 2 बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी है. ये मामला कहीं और का नहीं बल्कि गुजरात के दामोह का है

पहली  7 प्रेग्नेंसी  के दौरान कानू संगोड़ा ने एक भी बेटे को जन्म नहीं दिया, जिस वजह से उसके पति राम सिंह ने उसे छोड़ने की धमकी दी.

वहीं, अब और बच्चों के लिए मना कर रही उसकी पत्नी का कहना है कि हमें ईश्वर की इच्छा समझकर इसे स्वीकार कर लेना चाहिए. उसके मुताबिक उसका शरीर कमजोर हो गया है और उसमें इतनी ताकत नहीं है कि मैं एक और बार गर्भधारण कर सके. 

पति का कहना है कि समाज में महिला के भाई को अपनी बहन की शादी पर उसके लिए तोहफे, शादी का सामान और बाद में भी अपनी बहन की ससुराल और उसके बच्चों के लिए तोहफे देने पड़ते हैं. अकेला होने के कारण मेरे बेटे के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा कि वह अपनी सभी बहनों के साथ लेन-देन की रस्म निभा सके। यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि उसका एक और भाई हो ताकि दोनों भाई मिलकर जिम्मेदारी पूरी कर सकें

सौतन लाने की धमकी दी थी पति ने

जब पत्नी शुरू में 7 प्रेग्नेंसी के बाद भी बेटा पैदा नहीं कर सकी तो पति ने उसे छोड़ने की धमकी दी. पत्नी अनाथ और बेसहारा है. सौतन से बचने के लिए वह लगातार गर्भधारण करती रही. 

1000 लड़कों पर हैं 967 लड़कियां

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, दाहोद में जनसंख्या का लैंगिक अनुपात प्रति 1,000 लड़कों पर 948 लड़कियां हैं. 2001 की जनगणना में यह अनुपात प्रति 1,000 लड़कों पर 967 लड़कियों का था. रामसिंह और कानू के गांव झरीबुझी में लगभग 100 परिवार रहते हैं. यहां कई परिवारों में 9 बच्चे हैं

 

Related Articles

Back to top button