स्पोर्ट्स

IPL 2016: कोलकाता नाइट राइडर्स की बड़ी जीत, दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराया

108901-kkr-vs-dd-ipl-2016एजेन्सी/  कोलकाता : आईपीएल का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम में आज जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली को करारी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की धाकड़ गेंदबाजी के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर बुरी तरह फेल हो गये और महज 98 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई, इसके बाद 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने महज एक विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली।

दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी आज केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे गेंदबाजों ने पूरी तरह जायज साबित कर दिया। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में हुए आईपीएल के उद्घाटन मैच में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स ने भी मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से ही हराया था।

केकेआर के कप्तान गंभीर ने नौ विकेट की एकतरफा जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। आंद्रे रसेल (24 रन पर तीन विकेट) और ब्रैड हॉग (19 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली को 98 रन पर ढेर करने के बाद केकेआर ने कप्तान गंभीर (नाबाद 38) और रोबिन उथप्पा (35) के बीच पहले विकेट की 69 रन की साझेदारी की मदद से 14.1 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘रसेल रविवार सुबह ही कोलकाता आया था। उसने गेंद के साथ जिस तरह की शुरुआत की वह शानदार था। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। जब हमने उन्हें 98 रन पर रोका तो हमारा आधा काम पूरा हो गया था। हम इस तरह के विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं, यही कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।’ 

गंभीर ने कहा, ‘बल्लेबाजी में किसी एक को अंत तक खेलना था। पेशेवर टीमें ऐसा ही करती हैं। ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी थी। रोबिन ने शानदार बल्लेबाजी की। उसके कुछ शॉट गजब के थे। बाद में मनीष पांडे ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले।’

Related Articles

Back to top button