अंदर-बाहर से कैसी दिखती है मेट्रो


20 मेट्रो ट्रेनों के लिए 80 बोगियों की इस डील के डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी फ्रांस के लिए सोमवार को रवाना होगा।
लखनऊ मेट्रो के प्रायोरिटी सेक्शन ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच चलने के लिए 20 ट्रेन की खरीद अलस्टॉम से होनी है। हर ट्रेन में चार कोच होंगे। ऐसे में 80 कोच की खरीद लखनऊ मेट्रो को करनी है।
कोच का डिजाइन लेकिन फ्रांस में कंपनी ने तैयार कराया है। लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव का कहना है कि 3डी मॉक-अप प्रजेंटेशन फ्रांस में डिपार्टमेंट स्थित लैब में ही होना है।
इसके अलावा कोच में उपयोग होने वाले रंग, उसकी फिनिशिंग, ड्राइविंग कैब में लगने वाले उपकरण, यात्री सुविधाएं, यात्रियों की सहूलियत केलिए सीट, पकड़ने के पोल व हैंडल, पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम के काम करने का तरीका, रूट मैप, सीसीटीवी सिस्टम तक की जानकारी इसमें दी जाएगी।