राष्ट्रीय

महज 999 रुपये में आईफोन, एप्पल की नई स्कीम

एजेन्सी/ apple-iphone-se_1459944287एप्पल ने भारत में अपने यूजर्स बढ़ाने के‌ ‌लिए एक बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है। कंपनी चाहती है कि भारतीय कॉरपोरेट जगत के लोग एप्पल का लेटेस्ट iPhone SE का इस्तेमाल करें। इसके लिए कंपनी ने 999 रुपये प्रति माह का प्लान शुरू किया है। जिसमें आईफोन एसई दो साल के लिए लीज यानी पट्टे पर आपका हो जाएगा।

मंगलवार को अखबरों में इस ऑफर का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल अधिक हो इस उद्देश्य यह ऑफर पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने सभी iPad मॉडल पर भी ऑफर पेश किया है। कॉर्पोरेट यूजर्स, किसी भी समय, एक आईफोन से दूसरे आईफोन मॉडल को चुन सकते हैं, जिसके लिए मॉडल के अनुसार मासिक शुल्क में बदलाव कर भुगतान करना होगा।
एप्पल ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन एसई भारत में 8 अप्रैल लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली 4 इंच डिस्प्‍ले वाला आईफोन है। भारत में इसकी कीमत 39,000 रुपये तय की गई है

इसके ‌अलावा क्यूपर्टिनो आधारित स्मार्टफोन कंपनी ने अपने मौजूदा फोन आईफोन 6 और आईफोन 6एस पर भी ऑफर शुरू किया है। यहां iPhone 6 और iPhone 6S क्रमश: 1,199 रुपये और 1,399 रुपये प्रति माह देकर दो साल के लिए इसी तरह के पट्टे पर देने की योजना है।

Related Articles

Back to top button